दूसरे दिन भी विराट कोहली करेंगे कमाल, बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड
एंटीगा, 22 जुलाई (CRICKETNMORE)। पहले टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला शतक जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। दिन का खेल खत्म होने तक 143 रन बनाकर नाबाद लौटे विराट आज जब मैदान पर उतरेंगे तो उनके पास एक और खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय क्रिकेट टीम का पूर्व स्पिन गेंदबाज बना इस टीम का कोच
आज दूसरे दिन विराट के पास अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने का मौका होगा। इस समय उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 रन है जो उन्होंने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में बनाया था। अगर वह आज 27 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपना नया सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना लेंगे। भारत के गब्बर ने किंग कोहली के बारे में की हैरान करने वाली भविष्यवाणी
खैर जो भी हो लेकिन कोहली और टीम इंडिया के फैंस यही चाहेंगे कि विराट आज ना केवल अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाएं बल्कि दोहरा शतक भी जड़ें।
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की टॉप 5 पारियां
169 v ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न, 26 दिसंबर 2014)
147 v ऑस्ट्रेलिया (सिडनी, 6 जनवरी 2015)
143* v वेस्टइंडीज (नॉर्थ साउंड, 21 जुलाई 2016)
141 v ऑस्ट्रेलिया (एडिलेड, 9 दिसंबर 2014)
119 v द. अफ्रीका (जोहानिसबर्ग, 18 दिसंबर 2013)
फोटो- ट्विटर