RCB की कप्तानी भी छोड़ देंगे विराट कोहली, बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने दिए संकेत

Updated: Sat, Sep 18 2021 16:13 IST
Virat Kohli and rajkumar sharma

Virat Kohli Captaincy: विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या विराट आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ेंगे या नहीं। कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इस पर रिएक्ट किया है।

एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान राजकुमार शर्मा ने कहा, 'जहां तक आईपीएल की बात है, मुझे लगता है कि समय आने पर विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं। वह बतौर बल्लेबाज खेलते रहेंगे। ये उनके लिए बेहतर होगा क्योंकि इससे वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकेंगे और साथ ही वनडे और टेस्ट फॉर्मेट पर भी फोकस कर सकेंगे।'

राजकुमार शर्मा ने आगे कहा, 'जहां तक आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाने की बात है तो मुझे नहीं लगता है कि आप विराट कोहली के रिकॉर्ड को देखें। विराट कोहली सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। मैं हर फॉर्मेट की बात कर रहा हूं। आप किसी कप्तान को आईसीसी ट्रॉफी के आधार पर अच्छा या बुरा नहीं कह सकते हैं। कोहली का रिकॉर्ड बताता है कि उन्होंने कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर देश के लिए क्या किया है।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने पर कहा था, 'बीते 8-9 साल से मैं तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। बीते 5-6 साल से मैं तीनों फॉर्मेट का कप्तान हूं। मुझे लगता है कि टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कप्तानी के लिए तैयार होने के लिए मुझे थोड़ा स्पेस छोड़ने की जरूरत है। टी20 कप्तान के तौर पर मैंने अपना सब कुछ दिया और मैं टी20 टीम में बल्लेबाज के तौर पर जुड़ा रहूंगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें