VIDEO: 'बॉलर कुछ करेगा ही नहीं', विराट कोहली ने नेट बॉलर को दिए टिप्स और बॉल पर दिया ऑटोग्राफ

Updated: Sun, Jan 11 2026 10:10 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक बार फिर से फील्ड पर उतरने के लिए तैयार हैं। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ आज (11 जनवरी) से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में नजर आने वाले हैं लेकिन उससे पहले वो अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले वडोदरा में हुए भारत के ट्रेनिंग सेशन के दौरान कोहली काफी एक्टिव नजर आए।

इस दौरान कोहली का एक नेट बॉलर के साथ एक छोटा लेकिन खास पल देखने को मिला, जिसने कोहली की शांत और संवेदनशील लीडरशिप को फिर से सामने ला दिया।कोटांबी स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस खत्म होने के बाद विराट कोहली को एक स्थानीय नेट बॉलर से बात करते देखा गया। ये बातचीत भले ही कुछ पलों की थी, लेकिन इसमें अपनापन साफ झलक रहा था। इसके बाद कोहली ने उस गेंदबाज़ के लिए एक क्रिकेट बॉल पर साइन भी किया।

इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस ने कोहली की इस सादगी और विनम्रता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये पल ऐसे समय पर आया है जब कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। तीन मैचों में 302 रन बनाकर उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया। इस प्रदर्शन के बाद वो आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जहां उनसे आगे सिर्फ रोहित शर्मा हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

कोहली की लय घरेलू क्रिकेट में भी देखने को मिली। करीब 15 साल बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए वापसी की। आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन और गुजरात के खिलाफ 77 रन की पारियों ने दिखा दिया कि उनका आत्मविश्वास और क्लास आज भी बरकरार है। अब जब भारत 11 जनवरी से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ की शुरुआत करने जा रहा है, तो कोहली एक बार फिर कीवी टीम के खिलाफ अपने मजबूत रिकॉर्ड को आगे बढ़ाना चाहेंगे। लेकिन रन बनाने से भी ज्यादा अहम है वो माहौल, जो वो टीम के भीतर तैयार कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें