कपिल देव पर भड़के विराट कोहली के कोच, कहा- '70 शतक लगाना कोई छोटी चीज़ नहीं है'
अगर हम ये कहें कि विराट कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौरे से गुजर रहे हैं तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा क्योंकि फॉर्मैट को भी हो पूर्व भारतीय कप्तान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। आखिरी बार कोहली ने लगभग तीन साल पहले शतक बनाया था और तब से उनके बल्ले से सिर्फ कुछ अर्धशतक देखने को मिल रहे हैं। यही कारण है कि भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भी कोहली की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर वो प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें भी बाहर किया जाना चाहिए।
कपिल देव ने कहा था कि जब चयनकर्ता दुनिया के नंबर दो गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है तो कोहली पर भी यही नियम लागू होना चाहिए। कपिल के इस बयान के बाद अब विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा सामने आए हैं और उन्होंने महान कपिल देव के बयान पर आपत्ति जताई है।
एएनआई से बातचीत के दौरान राजकुमार शर्मा ने कहा, "मैं विराट कोहली पर कपिल देव द्वारा दिए गए बयानों का समर्थन नहीं करता। विराट के साथ कुछ भी बड़ा नहीं हुआ है कि इस तरह का बयान जारी किया गया है। विराट के साथ इतनी जल्दी क्यों की जा रही है, उन्होंने देश के लिए इतना अच्छा किया है। 70 अंतरराष्ट्रीय बनाना शतक कोई छोटी बात नहीं है। मुझे नहीं लगता कि बोर्ड उन्हें बेंच पर बैठाने का फैसला करेगा।"
हालांकि ये स्पष्ट है कि कोच राजकुमार शर्मा अपने पसंदीदा शिष्य के बारे में बुरा नहीं सुनेंगे और खासकर जब वो शिष्य कोहली जैसा होता है जिसने खेल में इतना कुछ हासिल किया है, लेकिन कहीं न कहीं दूसरों की राय का सम्मान करना भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि राजकुमार शर्मा के इस बयान के बाद क्या कपिल देव दोबारा से इस मामले पर कुछ कहते हैं या नहीं।