तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने लिया बिल्कुल ही उलटा फैसला, कहीं इस फैसले से हार ना मिल जाए

Updated: Fri, Dec 21 2018 12:02 IST
Twitter

21 दिसंबर। भले ही भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच को खेलने के लिए मेलबर्न पहुंच गई है लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक ऐसा फैसला ले लिया है जो तीसरे टेस्ट मैच में भारत की हार का कारण बन सकता है।

आपको बता दें कि टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया है कि भारतीय टीम मेलबर्न में अभ्यास का आगाज 23 दिसंबर से करेगी और वर्तमान में सिर्फ रेस्ट करेगी।

टीम मैनेजमेंट का यह फैसला क्रिकेट फैन्स के लिए सिर में दर्द लाने जैसा है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम मैनेजमेंट जिस तरह का फैसला हाल फिलहाल ले रही है वो बिल्कुल ही गलत साबित हो रही है। पर्थ टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट की मुर्खता के कारण भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में एक स्पेशलिस्ट स्पिनर को नहीं खेलाया था।

ऐसे में अब मेलबर्न टेस्ट से पहले केवल 3 दिन का अभ्यास टीम मैनेजमेंट की बेवकूफी भरे फैसले को दर्शाता है। भारतीय टीम यदि अभी से ही अभ्यास करना शुरू कर देती तो कोई बुरा फैसला नहीं होता।

लेकिन रवि शास्त्री और टीम मैनेजमेंट की ऐसी जिद के कारण ही भारतीय टीम इतिहास रचने के करीब पहुंचकर चुक जा रही है। ट्विटर पर फैन्स भी इस फैसले को बिल्कुल गलत बता रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें