WTC Final: विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं,जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही यह कारनामा कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान यह कीर्तिमान बनाया। नाथन लियोन द्वारा डाले गए भारतीय पारी के 40वें की पहली गेंद पर कोहली 5000 रन के आंकड़े पर पहुंचे।
तेंदुलकर के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 144 पारियों में 49.68 की औसत से 6707 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक शामिल हैं। नंबर 3 पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 108 पारियों में 4714 रन बनाए हैं। 123 पारियों में 4495 रन के साथ डेस्मंड हेन्स चौथे और विवियन रिचर्ड्स 104 पारियों मे 4453 रन के साथ पांचवे स्थान पर हैं।
इसके अलावा कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 या उससे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले तेंदुलकर (3630), वीवीएस लक्ष्मण (2434), राहुल द्रविड़ (2143) और चेतेश्वर पुजारा (2033) ने यह मुकाम हासिल किया था।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक साल 2012 में एडिलेड में जड़ा था। इस साल अहमदाबाद में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भी कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाया था।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
बता दें दि भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। भारत को पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिए 280 रनों की दरकार और ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट चटकाने के ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए।