ऋषभ पंत या केएल राहुल ही रहेंगे भारत के विकेटकीपर, विराट कोहली ने लिया फैसला !

Updated: Mon, Jan 20 2020 11:58 IST
ऋषभ पंत या केएल राहुल ही रहेंगे भारत के विकेटकीपर, विराट कोहली ने लिया फैसला ! Images (twitter)

20 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच भारत की टीम 7 विकेट से जीतने में सफल रही। जीत के साथ भारतीय टीम वनडे सीरीज 2-1 से जीतने का कमाल कर दिखाया। निर्णायक मुकाबले में टॉस हारने के बाद स्टीव स्मिथ (131) के शानदार शतक के बावजूद आस्ट्रेलिया को 50 ओवरों में नौ विकेट पर 286 रनों पर सीमित किया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए।

इसके बाद भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानादार 119 तथा कप्तान विराट कोहली के 89 रनों की बदौलत 47.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर 35 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद लौटे।

मैच के बाद कोहली से जब विकेटकीपिंग को लेकर बात की गई तो कोहली ने कहा कि केएल राहुल का विकेटकीपिंग करना टीम में संतुलन बना रहता है। विराट ने कहा कि जिस तरह से साल 2003 के वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपिंग की थी उसी तरह से केएल राहुल इस समय टीम इंडिया के लिए कर रहे हैं। 

कप्तान विराट कोहली ने आगे ये भी कहा कि अभी भारतीय टीम इसी के साथ आगे के मैच में भी खेलेगी और बदलाव नहीं करेगी। कुछ मैचों के बाद ही टीम में बदलाव को लेकर बात की जा सकती है। लेकिन अभी ऐसा करना मुश्किल है। 

उन्होंने कहा, 'हम अच्छा खेल रहे हैं. टीम में कोई बदलाव नहीं है और हमने लगातार दो मैच जीते हैं. इसकी कोई वजह न खोजिए कि हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया. ऐसा टीम की बेहतरी के लिए किया गया

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें