IND vs SA: कप्तान कोहली ने किया ऐलान,रिद्धिमान साहा -ऋषभ पंत में से ये खिलाड़ी करेगा पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग

Updated: Tue, Oct 01 2019 12:40 IST
BCCI

1 अक्टूबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार (2 अक्टूबर) से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।  सीरीज से पहले सभी के मन में सवाल बना हुआ था कि कप्तान विराट कोहली विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी किसको सौपेंगे, ऋषभ पंत या फिर रिद्धिमान साहा। लेकिन अब कप्तान कोहली पहले टेस्ट मैच के लिए विकेटकीपर के नाम की घोषणा कर दी है।

 

 विराट कोहली ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट  में रिद्धिमान साहा विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। जिसका मतलब है कि पंत को प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिलना मुश्किल है औऱ वह बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ रहेंगे। 

हालांकि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म से झूझ रहे पंत का टेस्ट में रिकॉर्ड अब तक ठीक रहा है। पंत ने अब तक 11 टेस्ट मैचों में 44.4 की औसत से 754 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने सिडनी और द ओवल में शतक जड़े हैं। 

वहीं साहा ने अब तक खेले गए 32 टेस्ट मैचों में 30.6 की औसत से 1164 रन बनाए हैं,जिसमें तीन शतक शामिल हैं। साहा ने ये शतक वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें