चेज मास्टर विराट कोहली ने 85 रन की पारी खेलकर बनाया अनोखा World Record,सचिन-संगाकारा को पछाड़कर बने नंबर 1

Updated: Sun, Oct 08 2023 22:08 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार (8 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अपनी पारी से इतिहास रच दिया। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 116 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 85 रन की पारी खेली। जोश हेजलवुड की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कोहली ने मार्नस लाबुशेन को कैच थमा दी और  अपने वनडे करियर का 48वां शतक पूरा नहीं कर पाए। अपनी इस पारी में उन्होंने कई खास रिकॉर्ड, बनाए।

वनडे के सबसे बड़े चेज मास्टर बने 

वनडे में सफल रन चेज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस पारी के बाद उनके सफल रनचेज में 5517 रन हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने वनडे में सफल रनचेज में 5490 रन बनाए थे।

बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में गैर सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह कोहली के वनडे करियर का 113वां पचास प्लस स्करो है। इस मामले में उन्होंने कुमार संगाकारा (112) को पीछे छोड़ा। 

तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

कोहली आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 58 पारियों में 2719 रन बनाए थे। कोहली ने 64 पारियों में तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। 

नंबर 3 पर 11000 वनडे रन

कोहली वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 11000 या उससे ज्यादा रन बन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग (12662) ने ही यह कारनामा किया था।

रोहित शर्मा की बराबरी की

भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में कोहली संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली का इस टूर्नामेंट के इतिहास में 9वां पचास प्लस स्कोर है और उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी की। 21 पचास प्लस स्कोर के साथ सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही थी और पहले 3 विकेट सिर्फ 2 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे। इसके बाद कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें