विराट कोहली ने रचा इतिहास, संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ ऐसा करने वाले बने विश्व के सबसे तेज और तीसरे बल्लेबाज

Updated: Sun, Jan 11 2026 19:44 IST
Image Source: X

विराट कोहली ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 28 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं। साथ ही सबसे तेज ये कारनामा कर उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने एक और बड़ा इतिहास अपने नाम कर लिया। कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 हजार रन पूरे करते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।

विराट कोहली को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 25 रनों की जरूरत थी। भारतीय पारी के 13वें ओवर में उन्होंने यह लक्ष्य हासिल किया। ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा 28,001 तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही कोहली सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद ऐसा करने वाले विश्व के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

पारियों के लिहाज़ से देखें तो कोहली इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 28 हजार रन पूरे करने के लिए 644 पारियां खेली थीं, जबकि कुमार संगकारा को इसके लिए 666 पारियां लगी थीं। विराट कोहली ने महज 624 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया।

इतना ही नहीं, 42 रन बनाते ही विराट कोहली ने कुमार संगकारा के 28,016 अंतरराष्ट्रीय रनों के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जबकि अब विराट कोहली दूसरे और कुमार संगकारा तीसरे स्थान पर आ गए हैं। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

  • सचिन तेंदुलकर (भारत) – 664 मैच, 782 पारियां, 34,357 रन
  • विराट कोहली (भारत) – 557* मैच, 624* पारियां, 28,017+ रन
  • कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 594 मैच, 666 पारियां, 28,016 रन
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 560 मैच, 668 पारियां, 27,483 रन
  • महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 652 मैच, 725 पारियां, 25,957 रन
Also Read: LIVE Cricket Score

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 123 मैचों में 9,230 रन बनाए हैं, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 125 मैचों में 4,188 रन दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट की बात करें तो कोहली अब तक 309 मैचों में 14,599* रन बना चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें