विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का एक और World Record, ODI और T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

Updated: Sat, Oct 25 2025 16:25 IST
Image Source: AFP

India vs Australia Sydney ODI: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार (25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 81 गेंदों में नाबाद 74 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके जड़े। बता दें कि पहले दो वनडे में कोहली 0 पर आउट हुए थे और इस मुकाबले में खेली गई शानदार पारी से उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिए हैं।

लिमिटेड ओवर में सबसे ज्यादा रन

कोहली लिमिटेड ओवर क्रिकेट (वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के अब लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 18443 रन हो गए हैं, जिसमें उन्होंने वनडे में 14255 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 4188 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने लिमिटेड ओवर में 18436 रन बनाए हैं, 18426 रन वनडे में और 10 रन टी-20 इंटरनेशनल में। 

कुमार संगाकारा को पछाड़ा

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुमार संगाकारा को पछाड़कर कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं। कोहली के 293 पारियों में 14250 रन हो गए हैं और कुमार संगाकारा के नाम 380 पारियों में 14234 रन दर्ज हैं। 18426 रन के साथ सचिन तेंदुलकर लिस्ट में टॉप पर हैं। 

रोहित-तेंदुलकर को पछाड़ा

भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में वनडे में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पछाड़ा दिया। बता दें कोहली का ऑस्ट्रेलिया में वनडे में 12वां पचास प्लस स्कोर था। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंद दिया। ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले जीत के 237 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 38.3 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही हासिल कर लिया। कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 125 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए 138 रन की अटूट साझेदारी की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें