WATCH: विराट कोहली का डांस शो! लाथम का विकेट गिरते ही मैदान में दिखा जोश
टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली का जोश एक बार फिर देखने को मिला। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जैसे ही रविंद्र जडेजा ने टॉम लाथम का विकेट लिया, वैसे ही विराट मैदान में मस्ती करते हुए डांस करने लगे। उनका ये डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। विराट ने हाथ फैलाकर बड़े ही मजेदार अंदाज़ में थिरकते हुए विकेट गिरने का जश्न मनाया।
ये विकेट 24वें ओवर में आया। लाथम स्वीप शॉट खेलने गए थे, लेकिन गेंद मिस कर बैठे। अंपायर ने बिना देर किए ऊंगली उठा दी। लाथम ने रिव्यू लिया, लेकिन DRS में तीनों रेड आ गए और उन्हें 14 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 30 गेंदों की धीमी पारी खेली और एक भी चौका नहीं लगा सके।
VIDEO:
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। टीम इंडिया के स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी की। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अहम विकेट लिया।
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। विल यंग और रचिन रवींद्र ने 26 रन की तेज शुरुआत दी। रचिन को दो बार जीवनदान भी मिला लेकिन वह 37 रन बनाकर आउट हो गए। विल यंग 15 रन ही बना सके। केन विलियमसन भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद डेरिल मिचेल ने 63 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 34 और माइकल ब्रेसवेल ने 53 रन की अहम पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती (10 ओवर, 45 रन, 2 विकेट) और कुलदीप यादव (10 ओवर, 40 रन, 2 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की। जडेजा ने टॉम लाथम का विकेट लिया। वहीं, शमी को डेरिल मिचेल का बेशकीमती विकेट मिला। वरुण को उनके 10 ओवर पूरे करने के बाद चोट की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा।
अब भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए 252 रन बनाने हैं। मुकाबला पूरी तरह रोमांचक मोड़ पर है।