WATCH: इतना टूट गए थे विराट कोहली, अवॉर्ड जीतने के बाद इंटरव्यू देने से कर दिया मना

Updated: Mon, Nov 20 2023 15:41 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में बेशक टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, बेशक ये टीम करोड़ों फैंस को वर्ल्ड कप जीत का तोहफा ना दे पाई हो लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह से भारत खेला उस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए। इस फाइनल मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं और इसी कड़ी में विराट कोहली का एक वीडियो भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। विराट ये अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर भी पहुंचे लेकिन इसके बाद उन्होंने इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया। विराट कोहली के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी और वो इस हार से इतने टूट गए थे कि उन्होंने रवि शास्त्री को इंटरव्यू नहीं देने का फैसला किया। विराट का ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में उनकी शानदार फील्डिंग के लिए एक आखिरी बार सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार दिया गया। बीसीसीआई ने मैच के बाद एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि पूरी टीम मायूस होकर ड्रेसिंग रूम में बैठी हुई है लेकिन इसके बावजूद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने बेस्ट फील्डर के अवॉर्ड का ऐलान किया और खिलाड़ियों को थोड़ी सी मुस्कान देने की कोशिश की।

Also Read: Live Score

इस मैच में हार के बाद पूरे देश में शोक जैसा माहौल है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का जश्न रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप को मिलाकर कुल 6 वर्ल्ड कप जीत लिए हैं और अगर साल 2023 की बात करें तो ये साल ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल की शुरुआत में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी हराया था और एक बार फिर से भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में हराकर उन्होंने करोड़ों फैंस के दिल तोड़ दिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें