'मुझे अच्छा नहीं लगता, एमएस धोनी के साथ भी ऐसा ही होता है', कोहली को नहीं पसंद आया फैंस का रिएक्शन

Updated: Mon, Jan 12 2026 13:10 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो बड़े मैचों के खिलाड़ी क्यों माने जाते हैं। वडोदरा के BCA स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोहली ने 91 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने 49 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और चार विकेट से जीत हासिल करके 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढत बना ली।

हालांकि, कोहली की पारी से पहले इस मैच में दर्शकों का एक अजीब व्यवहार भी देखने को मिला। जो फैंस अपना पहला वनडे मैच देख रहे थे, वो रोहित शर्मा के आउट होने पर खुशी से झूम उठे क्योंकि उन्हें पता था कि कोहली को क्रीज पर देखने को मिलेगा। मैच के बाद कोहली ने इस घटना के बारे में बात की और इस रिएक्शन पर मिली-जुली भावनाएं व्यक्त कीं।

कोहली ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, “मुझे इसके बारे में पता है और सच कहूं तो, मुझे ये अच्छा नहीं लगा। मैंने एमएस के साथ भी ऐसा होते देखा है। वापस जाने वाले खिलाड़ी के लिए ये अच्छा एहसास नहीं होता। मैं दर्शकों के उत्साह को समझता हूं, लेकिन मैं इस पर ध्यान देने की कोशिश करता हूं कि मुझे क्या करना है और इसके बारे में ज़्यादा नहीं सोचता। मैं बहुत आभारी हूं। ये सच में एक आशीर्वाद है। सिर्फ़ वही करके जो आपको पसंद है बचपन से जिस खेल से प्यार किया है, उसे खेलकर इतने सारे लोगों को इतनी खुशी देना, मैं और क्या मांग सकता हूं? मैं अपना सपना जी रहा हूं और लोगों को मुस्कुराते देखकर मुझे खुशी होती है।"

Also Read: LIVE Cricket Score

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, “बेसिक आइडिया ये है कि मैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करता हूं, अगर स्थिति मुश्किल है, तो मैं सिर्फ़ इंतज़ार करने के बजाय जवाबी हमला करने के लिए खुद पर भरोसा करता हूं। किसी भी गेंद पर आपका नाम हो सकता है, इसलिए निष्क्रिय रहने का कोई मतलब नहीं है। साथ ही, आप बेतुके शॉट नहीं खेलते – आप अपनी ताकत पर टिके रहते हैं। आज, जब रोहित के आउट होने के बाद मैं आया, तो मुझे लगा कि अगर मैं पहली 20 गेंदों में ज़ोर लगाऊं, तो हम विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं। उसी से फ़र्क पड़ा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें