VIDEO कोहली से दूसरे टी-20 में हुई ऐसी गलती जिसे देखकर फैन्स हुए निराश

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

7 जुलाई। कार्डिफ में भारत की टीम के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में कोहली ने जहां धीमी बल्लेबाजी की तो वहीं एक कैच भी टपका दिया।

गौरतलब है कि कोहली भारतीय टीम में सबसे फिट खिलाड़ी माने जाते हैं इसके बाद भी उनसे कैच छूटना हर किसी के लिए हैरान करने वाला रहा।   VIDEO जब अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में धोनी ने जमाया हेलीकॉप्टर शॉट, जीत लिया फैन्स का दिल

जब जोस बटलर 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो कोहली ने उमेश यादव की गेंद पर एक आसान का कैच टपका दिया। किसी को यकिन ही नहीं हुआ कि कोहली जैसे खिलाड़ी भी कैच टपका सकते थे।खुद कोहली भी अपने आप से निराश थे। मैच देख रहे फैन्स भी चौंक गए थे।

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

हालांकि बाद में कोहली ने ही बटलर का कैच लपका लेकिन इतने फिट खिलाड़ी से कैच टपकाते हुए देखना फैन्स को निराशा लेकर आया था। देखिए वीडियो►

देखिए कैसे कोहली ने छोड़ा कैच

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें