विराट कोहली फिर हुए 0 पर आउट, कर ली धोनी-गांगुली के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 8 गेंद खेलकर कोहली अपना खाता नहीं खोल सके और बेन स्टोक्स की गेंद पर विकेटकीपर बेन फोक्स को कैच दे बैठे।
इसके साथ ही कोहली बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए वह 8वीं बार 0 पर आउट हुए हैं। महेंद्र सिंह धोनी भी बतौर भारतीय कप्तान 8 बार 0 पर आउट हुए थे।
बता दें कि धोनी ने 60 टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की थी और कोहली का भी बतौर भारतीय कप्तान यह 60वां मुकाबला ही है।
कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली और सौरव गांगुली बतौर भारतीय कप्तान 13-13 बार 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर धोनी (11) और तीसरे नंबर पर कपिल देव (10) हैं।
कोहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में वह चौथी बार खाता खोलने में नाकाम रहे हैं, इस मामले में उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बराबरी की है। इसके अलावा टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान मोहम्मद शमी और चेतेश्वर पुजारा भी 3-3 बार शून्य पर आउट हुए थे।