रनमशीन विराट कोहली ने IPL में आठवीं बार किया ये कारनामा, शिखर धवन की बराबरी की

Updated: Mon, Oct 11 2021 20:52 IST
Image Source: BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार (11 अक्टूबर) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  कोहली ने 33 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली। 

आठवीं बार 400 का आंकड़ा

इस पारी के दौरान कोहली ने आईपीएल 2021 में अपने 400 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 400 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली ने इस टूर्नामेंट में आठवीं बार यह कारनामा किया है। शिखर धवन भी आईपीएल में 8 बार इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।

सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 9 बार एक सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

कोहली टी-20 क्रिकेट में 900 चौके जड़ने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ शिखर धवन ने ही यह कारनामा किया है। जिनके नाम टी-20 फॉर्मेट मे 900 चौके दर्ज हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस मुकाबले में कोहली को अच्छी शुरूआत मिली, लेकिन इसे वह बड़ी पारी मे तबदील नहीं कर सके। सुनील नारायण ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें