VIDEO: विराट कोहली के लिए फैन ने की हदें पार, हाथ में जलता कपूर लेकर की पूजा

Updated: Thu, Oct 07 2021 13:37 IST
Virat Kohli ardent fan (Image Source: Twitter)

IPL 2021: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। विराट कोहली की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है कई बार इसी दीवानगी के चक्कर में फैंस को हदें पार करते हुए भी देखा जा चुका है। इस बीच विराट कोहली के सुपरफैन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

वायरल हो रहे वीडियो में फैन अपने आइडल विराट कोहली के लिए अपने प्यार का इजहार करता नजर आ रहा है। विराट कोहली का फैन हाथ में जलता कपूर लिए हुए विराट की आरती करते हुए देखा जा सकता है। विराट कोहली के पोस्ट मैच प्रजेंटेशन का वीडियो उनके टेलीविजन पर प्रदर्शित होता है। जिसके बाद फैन अपने क्रिकेटिंग आइडल की पूजा करते हुए दिखता है।

बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर ऐसे कई मौके आए हैं जब फैंस क्रिकेट खिलाड़ियों का आशीर्वाद पाने के लिए पिच तक पर आ गए हैं। कई फैंस को सचिन तेंदुलकर के पैरों में गिरकर आशीर्वाद लेते हुए भी देखा जा चुका है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी के प्रति अपना प्यार दिखान के लिए एक फैन ने अपने पूरे घर को पीले रंग में रंग दिया था। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

विराट कोहली फिलहाल आईपीएल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। विराट कोहली की टीम आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। आईपीएल 2021 मे आरसीबी ने अबतक 13 मैचों में कुल 8 में जीत दर्ज की है। 16 अंकों के साथ विराट कोहली की टीम अंकतालिका में नंबर 3 पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें