बीसीसीआई ने बिना वजह बताए विराट कोहली को सजा सुना दी, लगा दिया इतना जुर्माना

Updated: Tue, Apr 18 2023 10:58 IST
Virat Kohli

Virat Kohli Fined: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 24वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने 8 रनों से जीत दर्ज की। सीएसके के खिलाफ विराट कोहली बड़ा स्कोर नहीं बना सके और महज 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। हालांकि इसके बाद विराट को एक झटका ओर लगा। दरअसल, विराट कोहली को आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जिसके कारण बीसीसीआई ने उन पर जुर्माना लगा दिया है।

आईपीएल की वेबसाइट के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की गई है। हालांकि उन्होंने अपने बयान में विराट कोहली पर किस कारण यह जुर्माना लगा है वह साफ नहीं किया। बयान में कहा गया है कि कोहली ने सजा को स्वीकार कर लिया है। यह आईपीएल आचार संहिता के आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध है। बता दें कि आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी होता है।

बीते समय में विराट कोहली काफी चर्चाओं में रहे हैं। जहां एक तरफ उनके बैट से आईपीएल 2023 में खूब रन निकले हैं, वहीं दूसरी तरफ हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट को पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को इग्नोर करते देखा गया था। बैंगलोर और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में विराट ने खेल खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ियों और विपक्षी टीम के सदस्यों से हाथ मिलाया, लेकिन जब गांगुली सामने आए तो उन्होंने ऐसा नहीं किया।

Also Read: IPL T20 Points Table

बात करें अगर आरसीबी की तो सितारों से सजी बैंगलोर की टीम अब तक अपने 5 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज कर पाई है। पॉइंट्स टेबल पर बैंगलोर सातवें पायदान पर है। उनका अगला मुकाबला गुरूवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा। यह मैच जीतकर आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिति को सुधारना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें