IPL: चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद विराट कोहली के लिए आई बुरी खबर, लगा 12 लाख का जुर्माना
26 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान विराट कोहली पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी की टीम तय समय सीमा में पूरे ओवर नहीं फेंक सकी।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
आईपीएल ने एक प्रैस रिलीज जारी कर कहा, यह आईपीएल के आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट से संबंधित उनकी टीम का सीजन का पहला उल्लंघन है। जिसके चलते कोहली पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
बैंगलौर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी की टीम को 205 रन का विशाल लक्ष्य बनाने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अंबाती रायुडू के 82 रन और एमएस धोनी के नाबाद 70 रन की तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई की टीम दो गेंद बाकी रहते ही मैच जीत गई।
इस अहम मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और गेंदबाजों ने अपनी रणनीति बनाने में काफी समय खर्च किया जिसके चलते तय समय सीमा के अंदर ओवर पूरे नहीं हो सके।