RCB की पहली जीत के बाद कप्तान विराट कोहली को झटका, लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

Updated: Sun, Apr 14 2019 14:22 IST
© IANS

मोहाली, 14 अप्रैल (CRICKETNMORE)| रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर शनिवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच में धीमे ओवर-रेट के कारण जुर्माना लगा है।

न्यूनतम ओवर रेट से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता के तहत कोहली की टीम का यह पहला अपराध था जिसके कारण उनपर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। 

आईपीएल की तालिका में आखिरी पायदान पर काबिज बैंगलोर ने पंजाब के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया और आठ विकट से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के 12वें संस्करण में बैंगलोर की यह पहली जीत है। उसके केवल दो अंक ही हैं। 

जीत के बाद कोहली ने माना उनकी टीम के खिलाड़ियों ने इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन किया, लेकिन अब वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। बैंगलोर का अगला मुकाबला सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें