IPL 2021: विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बतौर कप्तान 6000 टी-20 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

Updated: Fri, Apr 09 2021 22:26 IST
Cricket Image for IPL 2021: विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बतौर कप्तान 6000 टी-20 रन बनाने वाल (Image Source: BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

कोहली ने बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में अपने 6000 रन (Most Runs as T20 Captain) पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने अपनी पारी में 22वां रन बनाते ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह सिर्फ 168 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।

बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम ही है।

टी-20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी है। धोनी ने 252 टी-20 मैचों में कप्तानी करते हुए 5872 रन बनाए हैं। इस लिस्ट मे तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर (166 पारियों में 4242 रन), चौथे पर एरॉन फिंच (126 पारियों में 4051 रन) और पांचवें पप रोहित शर्मा (140 पारियों में 3929 रन) काबिज हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें