विराट कोहली ने रचा इतिहास, 86 साल में ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान बने

Updated: Sun, Sep 02 2018 19:58 IST
Twitter

2 सितंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथप्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में वो कारनामा कर दिखाया जो 86 साल में टीम इंडिया का कोई कप्तान नहीं कर पाया। 

दूसरी पारी में कोहली ने 14 रन बनाते ही इस टेस्ट सीरीज में अपने 500 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह बतौर भारतीय कप्तान विदेशी धरती पर एक टेस्ट सीरीज में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

उनसे पहले साल 2006 में वेस्टइंडीज में खेली गई टेस्ट सीरीज में राहुल द्रविड़ ने बतौर कप्तान खेलते हुए 496 रन बनाए थे।  

इसके साथ ही कोहली ने बतौर कप्तान एक सीरीज में सबसे ज्यादा बार 500 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के महान गैरी सोबर्स की बराबरी कर ली है। कोहली ने कप्तान के तौर पर खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दो बार और एक बार श्रीलंका के खिलाफ एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। 
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें