VIDEO: वनडे सीरीज में पहला रन बनाने के बाद विराट ने किया सेलिब्रेट, फैंस ने भी मचाया जमकर शोर

Updated: Sat, Oct 25 2025 16:06 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली की धमाकेदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ने शनिवार (25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। हालांकि, इस मैच में जीत के बावजूद भारत सीरीज 2-1 से हार गया।

रोहित ने अंत तक नाबाद रहते हुए 121 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने इस सीरीज के पहले दो मैचों में जीरो बनाने के बाद तीसरे मैच में शानदार वापसी की और नाबाद 74 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सीरीज में जब अपना पहला रन बनाया तो उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था। विराट के बल्ले से पहला रन देखकर सिडनी स्टैंड्स में भी खुशी की लहर देखने को मिली।

शुभमन गिल के आउट होने के बाद, कोहली ने शांति से एक गेंद को मिड-ऑन की तरफ धकेला और एक रन के लिए दौड़ पड़े। विराट ने एक रन लेने के बाद फिस्ट बम्प सेलिब्रेशन किया और इस छोटे से पल पर उन फैंस ने ज़ोरदार तालियां बजाईं जो भारत के स्टार बैट्समैन को फिर से रन बनाते हुए देखने का इंतज़ार कर रहे थे। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही और पहेल विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। कप्तान मिचेल मार्श ने 50 गेंदों में 41 रन और ट्रैविस हेड ने 25 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। टॉप स्कोरर रहे मैट रैनशॉ ने 58 गेंदों में 56 रन बनाए औऱ अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। मैथ्यू शॉर्ट ने 30रन, एलेक्स कैरी ने 24 रन और कूपर कोनोली ने 23 रन का योगदान दिया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 46.4 ओवर में 236 रन बनाए। 

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए हर्षित राणा ने 4 विकेट, वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। इसके बाद विराट कोहली के अर्द्धशतक और रोहित शर्मा के शतक के चलते भारत ने ये लक्ष्य सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें