कैच छोड़ने पर दर्शकों ने उड़ाया ऋषभ पंत का मजाक,गुस्से में विराट कोहली ने इस तरह सबको कराया चुप

Updated: Mon, Dec 09 2019 13:07 IST
Twitter

9 दिसंबर,नई दिल्ली। रविवार (9 दिसंबर) को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के हाथों 8 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसकी सबसे बड़ी वजह रही भारतीय खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग। भारतीय फिल्डर्स ने एक ही ओवर में वेस्टइंडीज के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के कैच टपकाए।

भुवनेश्वर कुमार द्वारा किए गए 5वें ओवर में पहले वॉशिंग्टन सुंदर ने लेंडल मिमंस का और फिर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एविन लुईस का कैच छोड़ा। 

जैसे ही पंत ने कैच टपकाया तो मैदान में मौजूद दर्शकों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और धोनी-धोनी के नारे लगाने लगे। इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और इस चीज से वो गुस्से में दिखाई दिए। 

इसके बाद पीछे देखते हुए कोहली ने इशारा करते हुए दर्शकों को ऐसा करने के लिए कहा। 

बता दें कि जब भी पंत मैच के दौरान बल्लेबाजी या विकेटकीपिंग में कोई गलती करते हैं तो मैदान में मौजूद दर्शक धोनी-धोनी के नारे लगाने लगते हैं। एमएस धोनी वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
     

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें