कोहली ने अश्विन के आउट होने के बाद दिलाई मांकड़ रन आउट की याद

Updated: Thu, Apr 25 2019 18:13 IST
Twitter

बेंगलुरू, 25 अप्रैल| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपने ही बराबरी का आक्रामक खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के रूप में मिला है। बुधवार रात खेले गए मैच में दोनों खिलाड़ियों की एक दूसरे को दी गई विदाई चर्चा का विषय रही।

इसकी शुरुआत कोहली के आउट होने पर अश्विन ने की। कोहली ने अपनी बारी का इंतजार किया और पंजाब की पारी के आखिरी ओवर में उन्हें इसका मौका भी मिला। पंजाब को आखिरी ओवर में 27 रन चाहिए थे। 

अश्विन ने उमेश यादव की पहली ही गेंद पर छक्का मारा लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह कोहली के हाथों लोंग ऑन पर लपके गए। 

कोहली ने अश्विन के विकेट का जश्न अपने स्टाइल में बनाया। उन्होंने साथ ही अश्विन का मांकडिंग को लेकर मजाक भी उड़ाया। 

मैच के बाद अश्विन ने कहा, "मैं सिर्फ जुनून के साथ खेलता हूं और कोहली भी। इससे ज्यादा कुछ नहीं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें