Virat Kohli पहुंचे सचिन तेंदुलकर के जबरदस्त वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के नजदीक! POTS जीतकर सनथ जयसूर्या को छोड़ा पीछा

Updated: Sat, Dec 06 2025 23:20 IST
Image Source: X

Virat Kohli Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो मैचों में शतक ठोक। वहीं, तीसरे मुकाबले में नाबाद 65 रन बनाकर कोहली न सिर्फ सीरीज के हीरो बने बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज (POTS) का अवॉर्ड जीतकर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या को भी पीछे छोड़ दिया। अब वह सिर्फ तीन अवॉर्ड दूर हैं सचिन तेंदुलकर के ऑल-टाइम वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और बड़ा इतिहास अपने नाम कर लिया। विराट को सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज नथ जयसूर्या को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वालों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

इस सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन निकले। रांची में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जबकि रायपुर में दूसरे वनडे में भी उन्होंने 102 रन ठोककर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को बेबस कर दिया। विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में भी विराट शांत नहीं हुए और 45 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। जिसके चलते कोहली 151 की औसत से 302 रन बनाकर इस सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज रहे।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर- (15 अवॉर्ड)
  • विराट कोहली- (12 अवॉर्ड)
  • सनथ जयसूर्या- (11 अवॉर्ड)
  • शॉन पोलक- (9 अवॉर्ड)
  • क्रिस गेल- (8 अवॉर्ड)

मैच की बात करें तो शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक के 106 रनों की मदद से 270 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट झटके, जबकि रविंद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट चटकाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 61 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया। यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 116 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 75 रन जोड़े। वहीं कोहली ने अंत में नाबाद 65 रन बनाकर मैच और सीरीज दोनों को स्टाइल में फिनिश किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें