WATCH प्रेजेंटेशन सेरेमनी में विराट कोहली के साथ घटित हुई ऐसी घटना, खुद भी मुस्कुराए बिना ना रह सके !

Updated: Tue, Nov 26 2019 13:32 IST
twitter

26 नवंबर। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे- नाइट टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को एक पारी औऱ 46 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने बेहद ही शानदार परफॉर्मेंस कर इतिहास रचा।

आपको बता दें कि भारत के पहले डे- नाइट टेस्ट में विराट कोहली ने शानदार 136 रनों की पारी खेली थी। भले ही विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नहीं नवाजा गया लेकिन उन्हें मैच के बाद पेप्सी स्वैग प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी के समय कोहली इस अवार्ड को लेने पहुंचे को एक मजाकिया घटना उनके साथ घटित हुआ। हुआ ये कि जब कोहली अवार्ड लेने पहुंचे तो अवार्ड देने वाला शख्स अवार्ड ना देकर लगातार कोहली से हाथ मिलाता रहा।

आखिर में खुद कोहली को उस शख्स को याद दिलाना पड़ा कि आपको हाथ मिलाने के अलावा अवार्ड भी देनी है। इतना ही नहीं कोहली अपने साथी खिलाड़ी की तरफ देखकर उस अवार्ड देने वाले शख्स की नकल करते दिखे। कोहली खुद भी मुस्कुराने लगे। देखिए दिलचस्प वीडियो 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें