धोनी की बल्लेबाजी देखकर उछल पड़े विराट कोहली, कहा- King वापस आ गया है

Updated: Mon, Oct 11 2021 09:21 IST
Image Source: BCCI

रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के फाइनल में जगह बना ली है। चेन्नई की जीत के हीरो रहे ऋतुराज गायकवाड़ (70) और रॉबिन उथप्पा (63), लेकिन अंत में एमएस धोनी ने अपने अंदाज में मुकाबला खत्म किया। फिनिशर धोनी ने 6 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 18 रन बनाए।

चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और धोनी ने लगातार तीन चौके जड़कर टीम को जीत दिला दी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने धोनी की इस पारी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, जो काफी वायरल हो रहा है। 

धोनी की पारी को लेकर विराट कोहली ने ट्वीट किया, “ और अब किंग वापस आ गया है। इस खेल में दुनिया के सबसे महान फिनिशर। आज की पारी ने मुझे एक बार फिर कुर्सी से उछलने पर मजबूर कर दिया।”    

बता दें कि चेन्नई की टीम ने नौंवी बार फाइनल में जगह बनाई है। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाए। दिल्ली के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। वह एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को एलिमिनेटर खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें