'अब तो हद ही हो गई है', 100 पारियों से नहीं निकला है विराट का 71वां शतक

Updated: Wed, Apr 20 2022 16:26 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद आईपीएल का 15वां सीज़न भी एक बुरे सपने की तरह गुजर रहा है। विराट के बल्ले से शतक तो दूर हाफ सेंचुरी निकलना मुश्किल हो गया है और आब तो आलम ये है कि 100 पारियां हो गई हैं लेकिन उनके बल्ले से 71वां शतक नहीं निकला है। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में तो वो पहली बॉल पर आउट हो गए।

दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर कोहली प्वाइंट पर खड़े दीपक हुड्डा को कैच थमा बैठे जिसके बाद एक बार फिर उनका वही पुराना रिएक्शन देखने को मिला। इस गोल्डन डक के साथ ही वो आईपीएल करियर में चौथी बार गोल्डन डक पर आउट हुए। अगर मौजूदा सीज़न की बात करें तो वो अब तक खेले गए सात मैचों में 19.83 की औसत से केवल 119 रन ही बना पाए हैं और इस दौरान उनका बेस्ट 48 रहा है।

जब भी विराट बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरते हैं तो फैंस को उनसे सिर्फ और सिर्फ शतक की उम्मीद होती है लेकिन वो हर बार अपने फैंस को निराश करते हैं और अब तो वो लगातार 100 पारियों  में फैंस को निराश कर चुके हैं। अगर कोहली के आखिरी इंटरनेशनल शतक की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 23 नवंबर 2019 को कोलकाता में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में आखिरी शतक लगाया था।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

इसके बाद से अब तक उन्होंने 17 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी-20 और 37 आईपीएल मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक एक भी शतक नहीं लगा है। विराट कोहली अब तक कुल मिलाकर 70 शतक लगा चुके हैं लेकिन 71वां शतक है कि लग ही नहीं रहा है। विराट कोहली के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो वो अब तक 214 मैचों में 6402 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 42 अर्द्धशतक भी निकले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें