WATCH: सूर्या की तूफानी पारी देखकर विराट भी हुए मुरीद, गले लगाकर दी बधाई
आईपीएल 2023 के 54वें मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की ऐसी आंधी आई जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को अपने साथ उड़ाकर ले गई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस जीत के बाद मुंबई की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और अब उनकी प्लेऑफ की दावेदारी काफी मज़बूत नजर आ रही है। इस मैच में मुंबई की टीम 200 रनों का पीछा कर रही थी लेकिन सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेलकर इस लक्ष्य को मामूली बना दिया।
सूर्या ने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। उनकी ये पारी कितनी बेहतरीन थी इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि विराट कोहली भी उन्हें गले लगाने से खुद को नहीं रोक पाए। जी हां, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब सूर्यकुमार यादव आउट होकर पवेलियन जा रहे होते हैं तब विराट कोहली उन्हें गले लगाकर और उनसे हाथ मिलाकर उन्हें उनकी इस शानदार पारी के लिए बधाई देते हैं।
विराट कोहली के इस प्यारे से रिएक्शन को देखकर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है। सूर्या को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया और मैच के बाद उन्होंने माना कि आरसीबी की टीम प्लानिंग के साथ आई थी लेकिन उन्हें भी पता था कि उन्हें कहां पर अपने शॉट खेलने हैं।
Also Read: IPL T20 Points Table
सूर्या ने कहा, 'टीम के दृष्टिकोण से बहुत जरूरी जीत है। मैं इस तरह का घरेलू मैच जीतकर बहुत खुश हूं। मेरा मतलब है कि वो एक योजना लेकर आए थे। उन्होंने मुझे मैदान के बड़े हिस्से पर शॉट मारने की चुनौती दी। आरसीबी के गेंदबाज गति को कम करके धीमी गेंदबाजी कर रहे थे। मैंने भी तब कहा कि नेहल चलो जोर से मारो और गैप में मारकर जोर से दौड़ो। आपका अभ्यास वही होना चाहिए जो आप मैचों में करना चाहते हैं। मुझे पता है कि मेरे रन कहां हैं। हमारे पास खुले नेट सेशन होते हैं। मैं अपना खेल जानता हूं। मैं कुछ अलग नहीं करता।'