विराट कोहली का डांस मूड! RCB प्रैक्टिस सेशन में दिखाए मजेदार डांस मूव्स; देखिए VIDEO

IPL 2025 की तैयारियों में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का कैंप इस वक्त चर्चा में है, लेकिन मैदान पर सिर्फ बल्ले और गेंद का ही जलवा नहीं, बल्कि विराट कोहली का मजेदार अंदाज भी फैंस को देखने को मिला। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली नए लुक में और नई जर्सी पहने, पैड के साथ कुछ फनी डांस मूव्स करते नजर आए। बाकी खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहा रहे थे, वहीं विराट ने अपने चिर-परिचित अंदाज में माहौल हल्का कर दिया।
36 साल के कोहली का ये अंदाज ना सिर्फ टीम के लिए एनर्जी बूस्टर था, बल्कि फैंस के लिए भी IPL के रोमांच का ट्रेलर था। प्रैक्टिस के दौरान उनकी मस्ती ने सभी का ध्यान खींचा। विराट कोहली का ये मूड इस बात का भी इशारा है कि वह इस सीजन को लेकर पूरी तरह रिलैक्स और फोकस्ड हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए थे और टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में IPL में भी उनके बल्ले से धमाका होने की पूरी उम्मीद है। हां, इस बार कप्तान नहीं होंगे, लेकिन टीम के लीडरशिप ग्रुप का अहम हिस्सा जरूर बने रहेंगे।
RCB मैनेजमेंट ने IPL 2025 सीजन के लिए रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया है। कोहली ने इस फैसले का पूरा समर्थन किया है और फैंस से भी अपील की है कि वे पाटीदार को उतना ही सपोर्ट करें जितना सालों से उन्हें करते आए हैं।
फैंस की निगाहें अब 22 मार्च पर हैं, जब RCB अपनी IPL 2025 की पहली भिड़ंत करेगी डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स से, ईडन गार्डन्स के मैदान पर।
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।