पहले वनडे में कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, कर ली इस महान दिग्गज की बराबरी
12 जुलाई। भारत के कप्तान विराट कोहली ने ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारत इस सीरीज में इंग्लैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद आ रहा है। उसकी कोशिश वनडे में भी अपने विजयी क्रम को जारी रखने की होगी।
आपको बता दें कि विराट कोहली कप्तान के तौर पर अपना 50वां मैच खेल रहे हैं। विराट की कप्तानी में भारत ने 38 मैच जीते हैं। रहाणे की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप PHOTOS
इस मामले में विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर क्लाइव लॉयड और रिकी पोटिंग की बराबरी कर ली है। दोनों कप्तान ने अपने 50वें वनडे मैच कर 38 मैच अपनी टीम के लिए जीते थे।
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोए रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली डेविड विले, लियाम प्लंकट, मार्ड वुड, आदिल रशीद।