विज्डन ने दशक की टी-20 टीम की घोषणा, कोहली नहीं बल्कि इसे बनाया कप्तान !

Updated: Mon, Dec 30 2019 12:56 IST
twitter

30 दिसंबर। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विज्डन द्वारा चुनी गई इस दशक की टी-20 टीम में जगह पाने में सफल रहे हैं। टीम का कप्तान आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच को बनाया गया है। इसमें हैरानी वाली बात यह है कि इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के नाम नहीं हैं।

विज्डन ने कोहली के बारे में कहा, "कोहली का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में रिकार्ड खराब हो सकता है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका औसत 53 का है, जो इस दशक में सर्वश्रेष्ठ है। उनकी निरंतरता उनकी स्ट्राइक रेट के साथ थोड़ा समझौता करती है, लेकिन वह फिर भी अच्छे रेट से स्कोर कर पाने में सफल रहते हैं।"

कोहली को विज्डन ने अपनी वनडे और टेस्ट टीम में भी जगह दी थी। इसके अलावा विज्डन ने उन्हें इस दशक के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में भी चुना है, जिसमें उनके अलावा स्टीव स्मिथ, डेल स्टेन, अब्राहम डिविलियर्स और एलिसे पैरी शामिल हैं।

विज्डन दशक की टी-20 टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), कोलिन मुनरो, विराट कोहली, शेन वाटसन, ग्लैन मैक्सवेल, जोस बटलर, मोहम्मद नबी, डेविड विले, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें