विराट कोहली का चौंकाने वाला खुलासा,टीम इंडिया का ये खिलाड़ी है सबसे खराब रनर, धोनी- डी विलियर्स को बताया बेस्ट

Updated: Tue, Mar 21 2023 14:37 IST
विराट कोहली का चौंकाने वाला खुलासा,टीम इंडिया का ये खिलाड़ी है सबसे खराब रनर, धोनी- डी विलियर्स को ब (Image Source: Twitter)

विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के दौरान कितनी तेज रन दौड़ते हैं ये जगजाहिर है। कई खिलाड़ी उनकी तेजी की बराबरी नहीं कर पाते, ऐसा कई बार देखा गया है। कोहली ने अपने उस साथी खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया जो उनके हिसाब से विकेटों के बीच में सबसे खराब और सबसे अच्छा रनर कौन है। 

साउथ अफ्रीका और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स से वर्चुअल चैट के दौरान कोहली ने यह खुलासा किया। 

कोहली ने मजाकिया अंदाज मे कहा, “ चेतेश्वर पुजारा विकेटों के बीच सबसे खराब रनर हैं।” कोहली ने 2018 में सेंचुरियन टेस्ट मैच का उदाहरण भी बताया, जिसमें पुजारा दोनों पारियों रनआउट होकर पवेलियन लौटे थे।

कोहली ने कहा, “ पुजारा सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में रनआउट हुए थे औऱ मैंने कहा ठीक है क्रिकेट में ऐसा होता रहता है। चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में शॉट खेला और पार्थिव पटेल को तीसरा रन दौड़ने के लि आवाज लगाई। पुजारा खुद उस छोर की तरफ दौड़ रहे थे जहां खतरा था और वो दोबारा रनआउट हुए और वो भी बहुत बड़े अंतर से।”
कोहली ने उनके साथ बल्लेबाजी कर चुके उन दो खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया जो विकेटों के बीच सबसे तेज रनर हैं।

कोहली ने कहा, “ एबी डी विलियर्स के बाद एमएस धोनी विकेटों के बीच में सबसे तेज रनर हैं।”  

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

कोहली फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों में की वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इसके बाद कोहली आरसीबी की टीम के साथ जुड़ जाएंगे। आरसीबी अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने घरेलू मैदान एम.चिन्नास्वामी में खेलेगी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें