2023 में रन मशीन विराट कोहली ने दिखाई बल्लेबाजी की चमक, बनाये ये रिकॉर्ड्स

Updated: Sun, Dec 31 2023 19:15 IST
Image Source: Google

विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। इसका अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। वो जब भी मैदान में बल्लेबाजी करने आते है तो कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाते है या तोड़ देते है। ऐसा ही उन्होंने साल 2023 में किया है। तो हम आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जो विराट कोहली ने 2023 में बनाये है या तोड़े है। 

Also Read: Live Score

2023 में विराट कोहली ने बनाये ये रिकॉर्ड्स 

  • सर्वाधिक वनडे शतक (50)
  • सर्वाधिक मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड (21)
  • जीत में सर्वाधिक शतक (56)
  • 1000 वनडे रन के साथ सर्वाधिक साल (8)
  • 2000 इंटरनेशनल रन के साथ सर्वाधिक साल (7)
  • भारत की ओर से जीत में सर्वाधिक रन (17332)
  • जीत में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर (141)
  • भारत की ओर से सर्वाधिक मैचों में जीत (311)
  • सबसे तेज 25000, 26000 रन
  • सबसे तेज 13000 वनडे रन
  • सबसे तेज 73,74,75,76,77,78,79,80 सेंचुरी
  • सबसे तेज़ 45,46,47,48,49,50 वनडे शतक
  • एशिया में सबसे तेज 15000 रन
  • नंबर 3 पर सबसे तेज 11000 वनडे रन
  • नंबर 3 पर सबसे तेज 14000 इंटरनेशनल रन
  • घरेलू मैदान पर सबसे तेज 6000 वनडे रन
  • बाइलैटरल्स में सबसे तेज 20000 रन
  • जीत में सबसे तेज 9000 वनडे रन
  • वर्ल्ड  कप में भारत के लिए सर्वाधिक मैच (31) जीते
  • सर्वाधिक आईसीसी मैच जीत का हिस्सा (59)
  • वर्ल्ड कप जीत में सर्वाधिक रन (1664)
  • दोनों वनडे/टी20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज वाले एकमात्र खिलाड़ी
  • एक वर्ल्ड कप सीजन में सर्वाधिक रन (765)
  • वर्ल्ड कप सीजन में सर्वाधिक 50+ स्कोर (9)
  • वर्ल्ड कप सीजन में सर्वाधिक मिनट तक बल्लेबाजी की गई (1196)
  • वर्ल्ड कप सीजन में सर्वाधिक गेंदों का सामना किया गया (847)
  • आईसीसी फाइनल में सर्वाधिक रन (334)
  • आईसीसी सेमीफाइनल में सर्वाधिक रन (493)
  • आईसीसी नॉकआउट में सर्वाधिक रन (854)
  • ICC मैचों में सर्वाधिक M.O.M अवार्ड्स (12)
  • आईसीसी नॉकआउट में सर्वाधिक 50+ स्कोर (8)
  • ICC व्हाइट बॉल चेज में सर्वाधिक रन (1642)
  • ICC व्हाइट बॉल चेज में सर्वाधिक 50+ (16)
  • वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के लिए हाईएस्ट स्कोर (117)
  • जन्मदिन पर वर्ल्ड कप शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय
  • सर्वाधिक वनडे शतक बनाम SENA (22)
  • घरेलू मैदान पर सर्वाधिक वनडे शतक (24)
  • सर्वाधिक नाबाद वनडे शतक (19)
  • ICC फाइनल में संयुक्त रूप से सर्वाधिक मैच (7)
  • सफल वनडे रनचेज में सर्वाधिक रन (5786)
  • सफल वनडे रनचेज में सर्वाधिक 50+ (48)
  • वनडे में नॉन-ओपनर के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर (121)
  • वर्ल्ड कप में नॉन-ओपनर के रूप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 100 (5)
  • वर्ल्ड कप में संयुक्त सर्वाधिक नाबाद 100 (3)
  • वर्ल्ड कप में एक बल्लेबाजी पोजीशन में सर्वाधिक 50+ (नंबर 3 पर 16)
  • वर्ल्ड कप सीजन के दोनों सेमीफाइनल/फाइनल में 50+ स्कोर करने वाले एकमात्र भारतीय
  • वर्ल्ड कप में एक खिलाड़ी/कप्तान के रूप में लगातार 5 बार 50+ स्कोर बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज
  • सबसे तेज 5000 वनडे पार्टनरशिप रन (रोहित के साथ)
  • सर्वाधिक टेस्ट साझेदारी चौथे या निचले विकेट के लिए (रहाणे के साथ)
  • ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 5000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी
  • एशिया कप में सर्वाधिक टॉप स्कोर
  • एशिया कप जीत में संयुक्त सर्वाधिक शतक (5)
  • एशिया कप जीत में बनाए गए सर्वाधिक रन
  • एशिया कप में पाक के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
  • एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी का हिस्सा
  • श्रीलंका में सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय
  • एशिया कप में किसी विरोधी के खिलाफ कई शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय
  • 12 अलग-अलग कैलेंडर वर्षों में 1000+ रन बनाने वाले दूसरे भारतीय
  • जीते गए मैचों में पाक के खिलाफ 3 वनडे शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय
  • एशिया कप में एक टीम के विरुद्ध सर्वाधिक M.O.M (3 बनाम PAK)
  • वनडे एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा M.O.M 
  • एशिया कप में 3 200+ साझेदारियों का हिस्सा (अधिकांश)
  • वनडे में 14 200+ साझेदारी का हिस्सा (सर्वाधिक)
  • सर्वाधिक बार बैक टू बैक वनडे शतक (11)
  • 7000 आईपीएल रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
  • सर्वाधिक आईपीएल शतक (7)
  • आईपीएल में एक स्थान पर सर्वाधिक 100 (बेंगलुरु में 4)
  • आईपीएल में लगातार 100 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय
  • किसी टी20 टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी
  • आईपीएल में 50 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय
  • कई आईपीएल सीजन में कई शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी
  • आईपीएल में किसी विरोधी के खिलाफ 10 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय (बनाम दिल्ली कैपिटल्स)
  • टी20 में एक स्थान पर सर्वाधिक 50+ स्कोर
  • घरेलू वनडे में दूसरा सर्वाधिक 50+ स्कोर
  • घरेलू वनडे में दूसरे सर्वाधिक रन
  • विदेशी मैचों में भारत के लिए दूसरा सर्वाधिक 50+ स्कोर
  • दो साउथ अफ्रीकी स्थानों (जोहान्सबर्ग, सेंचुरियन) में 500+ रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय
  • भारत बनाम प्रतिद्वंद्वी के लिए जीत में सर्वाधिक शतक (12 बनाम श्रीलंका)
  • 4 साल में 1000 वनडे रन + 70 एवीजी वाला एकमात्र खिलाड़ी
  • एक कैलेंडर वर्ष में 4 नाबाद वनडे शतक बनाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी
  • किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत में 2000 वनडे रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी (श्रीलंका के खिलाफ)
  • गैर-सलामी बल्लेबाज द्वारा वनडे में सर्वाधिक 150+ स्कोर (5)
  • वनडे में सर्वाधिक नाबाद 150 (4)
  • घरेलू मैदान पर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज वनडे 150 रन (106 गेंद)
  • किसी प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध 10 वनडे शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी (बनाम श्रीलंका)
  • 5 अलग-अलग टीमों के खिलाफ वनडे में 150 रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय
  • वनडे/टी20 दोनों प्रारूपों में प्रतिद्वंद्वी टीम को मात देने वाले पहले भारतीय
  • प्रारूपों में कम से कम 10 M.O.M अवॉर्ड्स जीतने वाले पहले खिलाड़ी 
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें