VIDEO: विराट कोहली ने ट्रेनिंग में की अर्शदीप सिंह की नकल, रोहित शर्मा ने भी लिए मज़े

Updated: Sat, Jan 10 2026 12:01 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ की तैयारी शुरू कर दी है और इस दौरान खिलाड़ियों की ट्रेनिंग का वीडियो भी सामने आया है जिसमें खिलाड़ी मस्ती करते हुए भी नजर आए। इस दौरान विराट कोहली का मूड सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। टीम कैंप में लौटते समय कोहली पूरी तरह शांत, आत्मविश्वासी और खुश नजर आए।

वडोदरा में चल रहे ट्रेनिंग सेशन के दौरान वो न सिर्फ अभ्यास करते दिखे, बल्कि अपने साथियों के साथ हल्के-फुल्के पल भी एन्जॉय करते नजर आए, जिससे सीरीज़ से पहले टीम का माहौल काफी सकारात्मक दिखाई दिया। नेट्स के दौरान ये माहौल और भी खास बन गया, जब विराट कोहली अचानक सबके लिए मनोरंजन का कारण बन गए। जैसे ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह गेंदबाज़ी के लिए दौड़कर आए, कोहली ने मज़ाकिया अंदाज़ में उनके रन-अप की नकल कर दी।

उन्होंने अर्शदीप के कदमों और बॉडी मूवमेंट को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया, जिससे वहां मौजूद सभी खिलाड़ी हंस पड़े। ये मज़ेदार पल अभ्यास की गंभीरता के बीच राहत लेकर आया। इस पूरे दृश्य को टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी देख रहे थे। कोहली की ये मस्ती देखकर रोहित खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। उनकी मुस्कान से साफ था कि भारतीय टीम सीरीज़ से पहले पूरी तरह रिलैक्स्ड है, लेकिन साथ ही अपने लक्ष्य को लेकर पूरी तरह फोकस्ड भी है। 

कोहली का ये खुशमिजाज अंदाज़ हालिया शानदार प्रदर्शन के बाद देखने को मिला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज़ में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। तीन मैचों में उन्होंने 302 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 151 का रहा। इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ चुना गया और वो ICC वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके अलावा, कोहली ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भी वापसी की। लगभग 15 साल बाद उन्होंने दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया। आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन और गुजरात के खिलाफ 77 रन की पारियों ने ये साबित कर दिया कि उनकी फॉर्म और लय बरकरार है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें