क्या विराट कोहली फिर से बन गए मांसाहारी ? ये है चिकन टिक्का पोस्ट का सच

Updated: Wed, Dec 13 2023 14:21 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं और उनके सुर्खियों में आने की वजह काफी दिलचस्प है। दरअसल, कुछ साल पहले ही विराट मांसाहारी से शाकाहारी बन गए थे। विराट को एक समय बटर चिकन बहुत पसंद था लेकिन उन्होंने अपनी प्रोटीन की ज़रूरत को पूरा करने के लिए मांसाहारी खाना छोड़कर शाकाहारी भोजन की ओर रुख किया और विराट के इस कदम से फैंस काफी हैरान थे।

हालांकि, विराट की एक नई पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है और कुछ लोगों ने उनकी पोस्ट देखकर ये तक कह दिया है कि विराट एक बार फिर से मांसाहारी बन गए हैं। विराट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने मॉक चिकन टिक्का खाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि ये मॉक चिकन टिक्का वाकई शानदार है।

विराट का ये पोस्ट देखकर कई प्रशंसक अपना सिर खुजलाने पर मजबूर हो गए क्योंकि ज्यादातर यूजर्स को यही लगा कि विराट दोबारा से मांसाहारी बन गए हैं और वो चिकन टिक्का ही खा रहे हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट ने जो इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, उसमें वो 'मॉक चिकन टिक्का' खा रहे हैं, जो पशु-आधारित नहीं, बल्कि प्लांट-आधारित है। इसलिए, ये एक शाकाहारी व्यंजन है।

Also Read: Live Score

सामान्य 'चिकन टिक्का' के विपरीत, ये मॉक चिकन टिक्का चिकन से नहीं बनाया जाता है। इसके स्थान पर सोया का उपयोग किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में, चिकन और मांस की वस्तुओं के कई शाकाहारी संस्करण आ गए हैं, जो ज्यादातर सोया से बने होते हैं। कुछ साल पहले, विराट ने खुलासा किया था कि सर्वाइकल स्पाइन की समस्या के कारण उन्होंने मांसाहार छोड़ दिया था और उसके बाद से विराट शाकाहारी खाना ही खा रहे हैं। ऐसे में जो लोग विराट पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें अपने ज्ञान में वृद्धि करने की आवश्यकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें