IND vs NZ: विराट कोहली इतिहास रचने की कगार पर, भारत का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड

Updated: Thu, Jan 23 2020 16:27 IST
Google Search

23 जनवरी,नई दिल्ली। भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार (24 जनवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा। 

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, जो आजतक कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया है।

कोहली अगर इस सीरीज में 205 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे। इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन जाएंगे। 

कोलही ने टी-20 में अब तक खेले गए 277 मैचों की 262 पारियों में 8795 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 64 अर्धशतक जड़े हैं।

इसके अलावा एक छक्का मारते ही वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में युवराज सिंह को पछाड़ देंगे। फिलहाल युवराज और कोहली 74-74 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। 

ओपनर रोहित शर्मा 120 छक्कों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें