IND vs ENG: विराट कोहली अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब, चौथे टी-20 में बनाने होंगे 42 रन

Updated: Wed, Mar 17 2021 13:02 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। कोहली अगर इस मुकाबले में 42 रन बना लेते हैं तो बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 

कोहली ने बतौर भारतीय कप्तान 43 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 47.37 की शानदार औसत से 1421 रन बनाए हैं। जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच पहले स्थान पर हैं। फिंच ने बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 44 मैच की 44 पारियों में 37.49 की औसत से 1462 रन बनाए हैं।

तीसरे टी-20 के दौरान कोहली ने इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ा था। जिनके नाम बतौर कीवी कप्तान 49 मैच की 49 पारियों मे 1383 रन दर्ज हैं। 

पहले टी-20 में 0 पर आउट होने के बाद कोहली ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में तूफानी अर्धशतक जड़ा। दूसरे टी-20 में उन्होंने नाबाद 73 रन और तीसरे टी-20 में नाबाद 77 रन बनाए।

कोहली ने हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे किए थे। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह पहले पुरुष और कुल तीसरे खिलाड़ी थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें