Chris Gayle का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Virat Kohli! चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के बन सकते हैं नंबर-1 बल्लेबाज़

Updated: Wed, Mar 05 2025 16:18 IST
Chris Gayle का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Virat Kohli! चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के बन सकते हैं नंबर-1
Virat Kohli

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, विराट के पास क्रिस गेल (Chris Gayle) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम करने का मौका है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 17 मैचों की 16 पारियों में 82.88 की औसत से 746 रन ठोक चुके हैं। ऐसे में अब विराट के पास क्रिस गेल को पछाड़कर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।

गौरतलब है कि क्रिस गेल मौजूदा समय में 17 मैचों में 791 रन बनाकर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के नंबर-1 बैटर बने हुए हैं। यानी अगर विराट साल 2025 के फाइनल में 46 रन बनाते हैं तो वो क्रिस गेल को पीछे छोड़कर इस लिस्ट में नंबर-1 बन जाएंगे और उनका ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

ये भी पढ़ें: Steve Smith को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 यंग खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया की ODI टीम का बन सकते हैं हिस्सा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गज़ब की फॉर्म में हैं विराट

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वो इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उनके बैट से 72.33 की औसत से 217 रन निकले हैं। गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी भी ठोकी है।

ये भी पढ़ें: Jos Buttler ने छोड़ी इंग्लिश टीम की कैप्टेंसी, अब ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं ODI और T20 के नए कप्तान

ऐसी है टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें