IND vs NZ: विराट कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका,सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ के बाद करेंगे ये कारनामा

Updated: Fri, Feb 28 2020 16:52 IST
Google Search

28 फरवरी,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला नहीं चला है। टी-20 और वनडे सीरीज में फ्लॉप होने के बाद कोहली पहले टेस्ट मैच में नाकाम साबित हुए। वेलिंग्टन में उन्होंने पहली पारी में 2 रन और दूसरी पारी में 19 रन बनाए हैं। 

शनिवार को क्राइस्टचर्च में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में कोहली फॉर्म में लौटना चाहेंगे। इस दौरान उनके पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा। 

कोहली अगर इस मुकाबले में 116 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 22000 रन बनाने वाले भारत के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। कोहली ने अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 415 मैचों की 458 पारियों में 21884 रन बनाए हैं।  

भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 34357 और राहुल द्रविड़ ने 24064 इंटरनेशनल बनाए हैं।  

साथ ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 22000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें