विराट कोहली या बाबर आजम कौन है बेस्ट? शाहीन अफरीदी ने दिया जवाब
विराट कोहली और बाबर आजम दोनों ही खिलाड़ी काफी शानदार बल्लेबाज़ हैं। हमेशा ही फैंस के बीच इस बात को लेकर जंग छिड़ी रहती है कि इनमें से कौन ज्यादा बेहतर है। इस मुद्दे पर एक्सपर्ट्स की भी अपनी-अपनी राय है, हालांकि अब इस कठिन सवाल का जवाब पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने काफी आसानी से दे दिया है।
पाकिस्तान के गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने हाल ही में एक जाने माने यूट्यूब चैनल के साथ रैपिड फायर राउंड में विराट कोहली और बाबर आजम के सवाल का भी जवाब दिया। दरअसल इस दौरान शाहीन को इन दोनों ही खिलाड़ियों में से किसी एक का चुनाव करना था और जैसे ही उनके सामने यह सवाल आया शाहीन ने बिना झिझके जवाब देते हुए कहा, 'मुझे दोनों ही पसंद हैं।'
बता दें कि यह कोई एकलौता ऐसा सवाल नहीं था जिसमें शाहीन ने किसी एक का नाम चुनना सही नहीं समझा हो। इससे पहले जब उन्हें केन विलियमसन और जो रूट में से किसी एक का चुनाव करना था तब भी उन्होंने दोनों ही खिलाड़ियों को अपनी पसंद बताया था।
इसी बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ ने जोस बटलर और मोहम्मद रिज़वान में से अपने साथी खिलाड़ी रिज़वान को खुद का पंसदीदा बताया था, वहीं जब उनसे टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में से किसी एक का चुनाव करने को कहा गया तब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 को मद्दे नज़र रखते हुए टी20 वर्ल्ड कप को चुना था।
यह भी पढ़े: शाहीन अफरीदी के बचाव में उतरे आकाश चोपड़ा, बोले 'नफरत बिकती है बस'
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया था। सितारों से सजी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। ऐसे में अब पाकिस्तान की निगाहें आगामी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने पर टिकी होंगी।