T20 WC: विराट कोहली या रोहित शर्मा? कौन बनेगा नंबर 1; ये रिकॉर्ड होगा निशाने पर

Updated: Mon, Oct 17 2022 06:40 IST
Virat Kohli and Rohit Sharma

टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली दोनों के ही बीच नंबर 1 बनने की जंग देखने को मिलेगी। दरअसल, इस टूर्नामेंट के आठवें एडिशन में इन दोनों ही धाकड़ बल्लेबाज़ों के पास टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि विराट या रोहित कौन नंबर 1 का स्थान प्राप्त कर पाता है।

महेला जयवर्धने का टूटेगा रिकॉर्ड: टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने के नाम हैं। जयवर्धने ने टी-20 वर्ल्ड कप में 31 मुकाबलों खेले हैं जिसके दौरान उनके बैट से 1016 रन निकले हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित अब तक 847 और विराट कुल 845 रन बना चुके हैं।

रोहित तोड़ सकते हैं विराट का रिकॉर्ड: हिटमैन के पास अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़ने के भी मौके होंगे। दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप में विराट के नाम सबसे 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। विराट ने 21 मुकाबलों में अब तक तक 10 ऐसी इनिंग खेली है जिसमें उन्होंने 50 या उससे ज्यादा रन बनाए। रोहित भी 8 बार यह कारनामा कर चुके हैं। ऐसे में अगर हिटमैन का सीज़न अच्छा रहता है तो वह विराट का रिकॉर्ड अपने नाम आसाम से कर लेंगे।

Also Read: Live Cricket Scorecard

पाकिस्तान से होगी भिड़ंत: गौरतलब है कि इस बड़े टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर (रविवार) को होगा। यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है क्योंकि यह दोनों ही टीमें चिर प्रतिद्वंद्वी हैं। लेकिन हाल ही में भारत को एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में अब रोहित की आर्मी पर अतिरिक्त दबाव होगा। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी चोटिल भी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें