VIDEO: विराट कोहली एडिलेड में भी जीरो पर हुए आउट, बार्टलेट ने एक ओवर में चटकाए 2 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच फैंस को भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो पर्थ के बाद इस मैच में भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए। ये विराट के इंटरनेशनल करियर में पहली बार था कि वो एडिलेड ओवल में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। विराट को जेवियर बार्टलेट ने एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। आउट होने से पहले विराट ने 4 गेंदें खेलीं लेकिन वो इन 4 गेंदों में बिल्कुल भी सहज नहीं नजर आए।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए भारत को शुरुआती झटके दे डाले। बार्टलेट ने तो पांच गेंदों के अंदर ही शुभमन गिल और विराट कोहली को पवेलियन भेज दिया।
गिल ने सातवें ओवर की पहली गेंद पर हवाई शॉट खेलने की कोशिश की मगर कनेक्शन इतना अच्छा नहीं हुआ जिसके चलते वो मिड ऑफ पर मिचेल मार्श द्वारा पकड़े गए। इसके बाद विराट कोहली भी इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट के सामने पाए गए। विराट को भी पता था कि वो आउट हैं इसीलिए उन्होंने रिव्यू भी नहीं लिया और सीधा पवेलियन की ओर चलते बने।
इस मैच के लिए भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहींस ऑस्ट्रेलिया टीम में जोश फिलिप,मैथ्यू कुहनेमन औऱ नाथन एलिस की जगह एलेक्स कैरी औऱ एडम जाम्पा, जेवियर बार्टलेट टीम में आए हैं।
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा, जोश हेज़लवुड
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।