रोहित शर्मा ने कहा- वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार, बस एक खिलाड़ी के चयन को लेकर है दुविधा ?

Updated: Fri, Apr 05 2019 13:07 IST
Twitter

5 अप्रैल। दिग्गज रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप को लेकर अपनी राय रखी है। रोहित शर्मा ने ऐलान किया है कि वर्ल्ड कप के लिए टीम बिल्कुल तैयार है। रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी टीम तैयार है बस एक दुविधा है जिसका समाधान कोच रवि शास्त्री और कोहली को सोच समझ कर करना है।

रोहित शर्मा ने कहा कि इंग्लैंड में मौसम का हाल कैसा होगा उस आधार पर कोच रवि शास्त्री और कप्तान कोहली को सोचना होगा कि एक अतिरिक्त खिलाड़ी को बतौर बल्लेबाज, बतौर स्पिनर और बतौर तेज गेंदबाज के रूप में टीम में मौका देना होगा।

रोहित शर्मा ने सीधे तौर पर कहा कि इसकी जिम्मेदारी कप्तान और कोच की होगी कि उन्हें वर्ल्ड  कप में किस तरह की टीम चाहिए।

रोहित ने कहा कि कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं पर निर्भर रकता है कि वे टीम में क्या संयोजन चाहते हैं। हमें मध्यक्रम में अतिरिक्त बल्लेबाज, सलामी बल्लेबाज, तेज गेंदबाज या स्पिनर चाहिये। इंग्लैंड के हालात काफी मायने रखेंगे।

इसके साथ - साथ रोहित शर्मा ने कहा कि आईपीएल में खिलाड़ियों का किया गया परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन प्रकिया में कोई मायने नहीं रखता है। वर्ल्ड कप की टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जो 50 ओवर फॉर्मेट में खुद को साबित कर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें