IND v ENG: मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हुए विराट कोहली, नहीं हुआ खुदपर विश्वास

Updated: Sun, Mar 28 2021 15:45 IST
Image Source: Twitter

India vs England 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। शानदार शुरुआत के बाद फिलहाल टीम इंडिया थोड़े मुश्किलों में नजर आ रही है।

पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी के बाद टीम इंडिया ने एक के बाद एक विकेट खोए और मैच पर से अपनी पकड़ खो दी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए उसने उन्हें काफी हैरान किया था। शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली मोईन अली की गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे और इंटरनेशनल करियर में दूसरी बार मोईन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

बोल्ड होने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। कोहली को विश्वास नहीं हो रहा था कि जिस गेंद पर वो आसानी से चौंका बटोर सकते हैं उसपर उन्होंने अपना विकेट कैसे खो दिया। ऐसा ही कुछ रिएक्शन टेस्ट सीरीज के दौरान भी देखने को मिला था जब विराट मोईन की गेंद पर बोल्ड हुए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें