Impact Player क्रिस गेल! विराट कोहली ने 'यूनिवर्स बॉस' से की IPL में कमबैक की गुज़ारिश; देखें VIDEO

Updated: Mon, May 20 2024 16:49 IST
Virat Kohli Request Chris Gayle To Comeback In IPL 2025

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Chris Gayle) क्रिकेट से पूरी तरह दूर हो चुके हैं। 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से जाने जाने वाले क्रिस गेल ने दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग आईपीएल से तो साल 2021 के बाद से ही दूरी बना ली थी। हालांकि अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिस गेल से एक बार फिर आईपीएल में कमबैक करने की गुज़ारिश की है।

दरअसल, हाल ही में क्रिस गेल अपनी पुरानी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ड्रेसिंग रूम में उनसे मुलाकात करने पहुंचे। यहां विराट और गेल के बीच पुरानी केमिस्ट्री देखने को मिली। विराट गेल को देखकर इस कदर खुश हो गए कि उन्होंने यूनिवर्स बॉस से आईपीएल में वापसी के लिए रिक्वेस्ट कर दी।

विराट गेल को देखकर बोले, 'काका अगले साल वापसी करना। अब इंपैक्ट प्लेयर शुरू हो चुका है। अब आपको फील्डिंग करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।' इतना ही नहीं विराट ने उनके साथ खूब मस्ती की और फिर गेल को अपनी साइन जर्सी भी गिफ्ट कर दी। विराट ने गेल को ये भी बताया कि इस सीजन वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के (37) मारने वाले खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें: इंतजार करते रहे धोनी, जश्न मनाती रही RCB! फिर टूट ही गया Thala के सब्र का बांध

ये भी पढ़ें: VIRAT को मुंह चिढ़ा रहे थे रविंद्र जडेजा, फिर कोहली ने छक्का मारकर सिखाया सबक; देखें VIDEO

Also Read: Live Score

बात करें अगर क्रिस गेल की तो उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2022 में खेला था जिसके बाद से ही उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है। गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट, 301 वनडे और 79 टी20 मैच खेले। इसके अलावा उन्होंने दुनियाभर की टी20 लीग को मिलाकर कुल 463 टी20 मैच खेले हैं। हालांकि अब वो आईपीएल में वापसी करेंगे ऐसा कहना बेहद मुश्किल है क्योंकि गेल लगभग 45 साल के हो गए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें