फैंस के लिए बुरी खबर, विराट कोहली नहीं खेलेंगे तीसरा टी-20

Updated: Mon, Oct 03 2022 16:23 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है लेकिन अभी तीसरा मैच खेला जाना बाकी है। हालांकि, इस तीसरे मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। अगर आप विराट कोहली के फैन हैं और आप विराट को तीसरे टी-20 में खेलते देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बुरी है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

दरअसल, टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली को तीसरे टी-20 में आराम देने का फैसला किया है। इसका मतलब ये है कि फैंस को अब विराट कोहली सीधा ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए ही दिखेंगे। विराट के साथ ही केएल राहुल को भी इंदौर में होने वाले तीसरे टी-20 में आराम दिया गया है। इसका मतलब ये है कि इन दोनों की जगह दो युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

इन दोनों को आराम देने का फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लिया गया है। भारतीय टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है ऐसे में इन दोनों बड़े खिलाड़ियों को आराम देना बिल्कुल सही फैसला है। वहीं, अगर गुवाहाटी टी-20 की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज़ों ने अफ्रीकी गेंदबाज़ों की ऐसी कुटाई की जिसे शायद वो तीसरे टी-20 में भी याद रखेंगे।

भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की और स्कोरबोर्ड पर 237 रन टांग दिए। अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही और इस स्कोर का पीछा करते हुए कभी नहीं दिखी लेकिन डेविड मिलर ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी और आखिरी पलों में तो ऐसा लगा कि शायद अफ्रीकी टीम मैच में वापसी कर सकती है लेकिन क्विंटन डी कॉक आउट ऑफ टच नजर आए और उनके नाबाद रहते हुए भी अफ्रीकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें