टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद कोहली की IPL में वापसी, RCB कैंप में लौटे विराट; देखिए VIDEO

Updated: Thu, May 15 2025 18:48 IST
Image Source: X

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके विराट कोहली(Virat Kohli) अब IPL 2025 के दूसरे फेज के लिए RCB कैंप में लौट चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कोहली बेंगलुरु के होटल में RCB जर्सी में नजर आ रहे हैं। ऐसे में फैंस को अब उनके मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार है।

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से 12 मई को रिटायर होने के बाद पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया। अब ये दिग्गज बल्लेबाज़ सिर्फ वनडे और IPL में ही नजर आएंगे। ऐसे में फैंस हर उस मौके को मिस नहीं करना चाहेंगे जब कोहली मैदान पर खेलते दिखें।

इसी कड़ी में अब कोहली IPL 2025 के रेज़म्पशन से पहले RCB के साथ जुड़ चुके हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो बेंगलुरु के टीम होटल में RCB की जर्सी पहने नजर आए। यह मैच उनके टेस्ट रिटायरमेंट के बाद पहला IPL मुकाबला होगा।

VIDEO:

IPL का 18वां सीजन 7 मई को भारत-पाक तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए रोका गया था, लेकिन अब 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

कोहली अब तक इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं और 11 मैचों में 505 रन बनाकर ऑरेंज कैप लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। RCB ने 11 में से 8 मुकाबले जीतकर 16 अंक हासिल किए हैं और सिर्फ एक जीत उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा देगी। कोहली की नजर अब RCB को पहली बार चैंपियन बनाने पर होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें